झालावाड़

नई शिक्षा नीति में विकल्प, फिर भी मॉडल स्कूलों में केवल विज्ञान

 मजबूरी में स्कूल छोड़ रहे हजारों विद्यार्थी हरि सिंह गुर्जर झालावाड़। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय विषय चुनने की स्वतंत्रता दी गई है, परंतु जमीनी हकीकत इससे उलट है। झालावाड़ जिले में संचालित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में दसवीं के बाद केवल विज्ञान विषय ही उपलब्ध है, जिससे अन्य विषयों में रुचि […]

2 min read


मजबूरी में स्कूल छोड़ रहे हजारों विद्यार्थी

हरि सिंह गुर्जर

झालावाड़। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय विषय चुनने की स्वतंत्रता दी गई है, परंतु जमीनी हकीकत इससे उलट है। झालावाड़ जिले में संचालित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में दसवीं के बाद केवल विज्ञान विषय ही उपलब्ध है, जिससे अन्य विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को स्कूल बदलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। निजी स्कूलों में दाखिला उनकी मजबूरी बनता जा रहा है। प्रदेश में 134 विवेकानंद स्कूल संचालित है।
झालावाड़ जिले के बकानी, असनावर, अकलेरा और डग में कुल चार विवेकानंद मॉडल स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा दी जाती है, लेकिन यहां केवल विज्ञान संकाय ही उपलब्ध है। जो विद्यार्थी कला या वाणिज्य संकाय में आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें स्कूल छोड़कर अन्य जगह जाना पड़ता है।
40 फीसदी स्कूल छोड़ रहे
इन स्कूलों में दसवीं के बाद विज्ञान विषय लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या औसतन 50 प्रतिशत से अधिक है। शेष लगभग 35 से 40 प्रतिशत विद्यार्थी अन्य विषयों में रुचि के चलते स्कूल छोडऩे पर मजबूर हो जाते हैं। मॉडल स्कूलों में विषयों की सीमितता के कारण विद्यार्थियों के कॅरियर विकल्प सीमित हो रहे हैं


नीति और व्यवस्था में विरोधाभास


नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सरकार ने छात्रों को विषय चयन की पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही है। उच्च शिक्षा में छात्र किसी भी विषय का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन मॉडल स्कूलों में यह स्वतंत्रता नहीं मिल रही है।
2013-14 में शुरू हुए इन स्कूलों की शुरुआत केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय भागीदारी से हुई थी, लेकिन वर्तमान में केवल राज्य सरकार ही इनका संचालन कर रही है।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा समाप्त, नया सत्र आरंभ

 जिले में सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा 18 मार्च को समाप्त हो चुकी है और 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। इस समय सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अपनी रुचि के अनुसार विषय ना मिलने पर स्कूल स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

प्रदेश में मॉडल स्कूलों की स्थिति

जिला स्कूल
झालावाड़ 4
चित्तौडग़ढ़़ 10
भीलवाड़ा 11
प्रतापगढ़ 1
अजमेर 4
अलवर 10
बारां 6
बाड़मेर 5
बूंदी 4
डूंगरपुर 5
उदयपुर 6
बीकानेर 1
दौसा 4
धौलपुर 1
श्रीगंगानगर 2
जयपुर 2
जैसलमेर 3
जालोर 2
जोधपुर 9
करौली 4
नागौर 9
पाली 6
सवाई माधोपुर 5
सिरोही 2
टोंक 5

हां यह सही है कि मॉडल स्कूलों में अभी केवल विज्ञान विषय ही पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए कला और वाणिज्य विषय जोडऩे की सूचना उच्च स्तर तक भेजी गई है।

सीताराम मीणा, एडीपीसी, समसा झालावाड़

Published on:
12 Apr 2025 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर