- बार-बार बंद होने से बिजली उत्पादन गड़बड़ाया
झालावाड़.कालीसिंध थर्मल की दोनों यूनिट आए दिन बंद होने से जिले में बिजली उत्पादन गड़बड़ाया हुआ है। कालीसिंध थर्मल की एक नंबर यूनिट रविवार सुबह से बंद हो गई। वहीं दूसरे नंबर की यूनिट भी सोमवार शाम को ट्रीप मारकर बंद हो गई, हालांकि दो नंबर यूनिट को देर रात को फिर से चालू कर दिया गया है। कालीसिंध थर्मल की दोनों यूनिट के बार-बार बंद होने को लेकर गत दिनों सीएमडी शैलेन्द्रसिंह भी थर्मल का दौरा कर बिजली उत्पादन सुचारू रूप से रखने के निर्देश थर्मल अधिकारियों को दे गए थे।
ऐसे हुई दोनों यूनिट बंद-
कालीसिंध थर्मल की एक नंबर यूनिट करीब 450 मेगावाट के लोड पर चल रही थी, इसी दौरान रविवार सुबह इकोनोमाईजर में बॉयलर ट्यूब लीकेज होने से एक नंबर यूनिट अचानक से बंद हो गई। वहीं दूसरे नंबर की यूनिट भी 560 मेगावाट का उत्पादन कर रही थी, लेकिन अचानक से सप्लाई में गड़बड़ आने से सोमवार शाम को ट्रीप मारकर बंद हो गई। एक नंबर यूनिट के मंगलवार रात तक चालू करने की उम्मीद है।
इतने उत्पादन का हो रहा नुकसान-
कालीसिंध थर्मल की यूनिट से उत्पादन होता है,तो 24 घंटे में 14400 मेगावाट बिजली बनती है, ऐसे में अब कालीसिंध थर्मल को करीब 14400 मेगावाट बिजली का नुकसान हो रहा है। इधर कटौती से ग्रामीण परेशान- वहीं बारिश व उमस भरी गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण मुकेश कुमार, रामस्वरूप ने बताया कि रात को कई बार बिजली काट दी जाती है, इससे मच्छर के बारे में सौ भी नहीं पाते हैं।
बार-बार हो रही खराब-
थर्मल की दो नंबर यूनिट एक माह पांच दिन में अगस्त के प्रथम सप्ताह में दूसरी बार खराब हुई है। इससे पूर्व भी 28 मई को आठ घंटे के लिए उसके बाद 1 जून को ट्यूब लीकेज होने से बंद हो गई थी। 5 अगस्त को फेन वाइब्रेट करने व अन्य तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई थी। ऐसे में यूनिट के बार-बार बंद होने को लेकर सीएमडी शैलेन्द्रसिंह ने दौरा कर दोनों यूनिट में छोटे-मोटे काम करवाकर बिजली सुचारू रूप से उत्पादन करने के निर्देश दिए थे। कालीसिंध थर्मल की दोनों यूनिट चीन की अति आधुनिक तकनीक से बनी होने के कारण इनके बार-बार खराब होने से मरम्मत में मोटी रकम खर्च होती है। इससे भी ऊर्जा विभाग को भारी नुकसान होता है।
बीटीएल हुआ है-
कालीङ्क्षसध थर्मल की एक नंबर यूनिट में बीटीएल हुआहै। कल तक चालू कर दी जाएगी। हां दूसरे नंबर में भी ट्रीप आया है। उसे रात तक चालू कर दिया जाएगा।
वीरेन्द्र कुमार, चीफ इंजीनियर कालीसिंध थर्मल, झालावाड़।