झुंझुनू

Jhunjhunu News: ट्रेन की चपेट में आए शख्स की दर्दनाक मौत, दोनों पैर कटकर लटके, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Jhunjhunu News: लोको पायलट ने इसकी सूचना झुंझुनूं रेलवे स्टेशन मास्टर को दी।

less than 1 minute read
Nov 01, 2024
file photo

झुंझुनूं। झुंझुनूं में जयपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार शाम को एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गईl घटना की जानकारी के बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सिरियासर कलां गांव की है। ट्रेन की चपेट में आने से मृतक के दोनों पैर कटकर लटक गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की और शव की शिनाख्त कराने में जुट गई।

फिलहाल अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की तरफ से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। मृतक की उम्र 60 साल के आसपास है। पुलिस ने शव को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक ट्रेन के आने से पहले पटरियों के पास चक्कर लगा रहा था।

Updated on:
01 Nov 2024 04:14 pm
Published on:
01 Nov 2024 04:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर