जॉब्स

BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार में एनफोर्समेंट एसआई के पद पर भर्ती, जान लें कद-काठी संबंधित नियम

BPSSC SI Vacancy 2025: BPSSC ने परिवहन विभाग में एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां देखें शैक्षणिक योग्यता और अन्य नियम-

2 min read
Jun 01, 2025
Bihar Police Recruitment 2025

BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने परिवहन विभाग में एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। इस भर्ती के लिए कई स्तर की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट आदि शामिल है। वहीं कैंडिडेट्स को BPSSC की योग्यता और नियमों पर खरा उतरना होगा।

पदों का विवरण (BPSSC SI Vacancy Details) 

इस भर्ती के तहत परिवहन विभाग में एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 33 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिस को जरूर पढ़ लें।

यहां देखें योग्यता और अन्य नियम (BPSSC SI Vacancy Requirements) 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।

उम्र सीमा (Age Limit) 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा सभी वर्ग के लिए अलग अलग है। सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष, OBC/EBC (सभी जेंडर) के लिए 40 वर्ष, SC/ST व थर्ड जेंडर के लिए 42 वर्ष है। 

शारीरिक दक्षता (Physical Requirements) 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के साथ साथ कैंडिडेट्स का शारीरिक दक्षता को पूरा करना भी जरूरी है। पुरुष की न्यूनतम लंबाई 165 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए और सीना 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। वहीं महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होनी चाहिए।

एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया (BPSSC SI Vacancy Selection Process) 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की इस भर्ती के तहत चयन कुल चार चरणों में किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है। तीनों चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही किसी भी कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर