जॉब्स

CISF Head Constable Recruitment 2025: CISF ने निकाली खेल बैकग्राउंड वालों के लिए भर्ती, इन 29 गेम्स वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

CISF Head Constable Recruitment 2025: केंद्रीय सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए करीब 29 अलग अलग खेलों वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
May 22, 2025
सीआईएसएफ भर्ती प्रतीकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक)

CISF Head Constable Recruitment 2025: केंद्रीय सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 18 मई तक आवेदन किए जा रहे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक कैंडिडेट्स cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले ये जान लें कि इस भर्ती के तहत केवल खेल बैकग्राउंड वाले ही आवेदन कर सकते हैं। 

6 जून तक कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के तहत 403 पद भरे जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जून 2025 है। आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। CISF की इस भर्ती के तहत आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

कौन कौन से खेल ब्रैकग्राउंड वाले कर सकते हैं आवेदन 

सीआईएसएफ की इस भर्ती के करीब 29 अलग अलग खेल बैकग्राउंड से आने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख खेल हैं- 

  • वुशु
  • कराटे
  • आर्चरी
  • फुटबॉल
  • हैंडबॉल
  • तलवार बाजी
  • खो-खो
  • बास्केटबॉल
  • साइकलिंग
  • बॉक्सिंग
  • जुड़ो
  • कब्बड़ी
  • शूटिंग
  • बॉडी बिल्डिंग 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास सर्टिफिकेट के साथ खेलों और एथलेटिक्स में राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अनुभव होना चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी 

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल की इस भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को हर महीने सैलरी के रूप में पे लेवल 4 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये मिलेंगे। सैलरी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस देख लें।

Also Read
View All

अगली खबर