CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ ने सब-इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (लड़ाकू) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 9 अक्टूबर से आवेदन किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-
CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर है। सीआरपीएफ ने सब-इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक (लड़ाकू) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 9 अक्टूबर से आवेदन किए जा रहे हैं। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है,crpf.gov.in
सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए 9 अक्टूबर से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, 9 अक्टूबर से 60 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स सभी जानकारी जुटा लें।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मैकेनिक मोटर वाहन में ITI का दो साल का अनुभव होना चाहिए या तीन साल का नेशनल/स्टेट अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन साल का प्रैक्टिकल नॉलेज होना चाहिए। सेलेक्शन के लिए फिटनेस को भी ध्यान में रखा जाएगा। उम्मीदवार की मेडिकल कैटेगरी SHAPE-I में फिटनेस होनी चाहिए। चुने गए उम्मीदवार को सैलरी के तौर पर 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति महीने का भुगतान किया जाएगा।
इस पते पर भेजें फॉर्म
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट्स समेत अपना फॉर्म इस पते पर भेजना होगा
डीआईजी (स्थापना),
महानिदेशालय, सीआरपीएफ,
ब्लॉक नंबर-1, सीजीओ कॉम्प्लेक्स,
लोधी रोड, नई दिल्ली-110003