DU Recruitment 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती से जुडे़ डिटेल्स यहां देखें-
DU Recruitment 2024: यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें प्रोफेसर की वैकेंसी का इंतजार है तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) के पद पर भर्ती निकाली है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर के 313 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका पता है du.ac.in
डीयू की ओर से जारी नोटिस (DU Notice) के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है। कुल 313 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिनमें से 87 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 40 ईडब्ल्यूएस के लिए, 87 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 49 पद अनुसूचित जाति व 29 पद अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 21 पद आरक्षित रखे गए हैं।
अलग-अलग वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। यहां देखें आवेदन शुल्क