NCERT Recruitment 2024: एनसीईआरटी ने रिसर्च एसोसिएटशिप के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां देखें डिटेल्स-
NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर है। एनसीईआरटी ने रिसर्च एसोसिएटशिप के पदों पर भर्ती निकाली है। यदि आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की योग्यता रखते हैं तो NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नोटिस जारी होने के 30 दिन के भीतर तक अप्लाई कर लें। आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी, अन्य पिछड़ा वर्क और दिव्यांग कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
ऐसे कैंडिडेट्स जिनका NCERT के इस पद के लिए चयन होगा, उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर प्रतिमाह 58000 रुपये दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें कई तरह की सुविधा दी जाएगी, जिसमें से एक ट्रैवल के लिए खर्च। एनसीईआरटी इस पद के जरिए रिसर्च वर्क को बढ़ावा देना चाहती है।