RITES Recruitment 2024: RITES यानी कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। RITES ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की है।
RITES Recruitment 2024: यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश है तो ये खबर आपके काम की है। RITES यानी कि रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। RITES ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कैंडिडेट्स 9 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटrites.comपर जाएं।
यह भी पढ़ें- UGC NET का सिटी स्लिप जारी, इस तरह करें डाउनलोड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीई/बीटेक/डिप्लोमा (सिविल, इलेक्ट्रिकल या अन्य संबंधित शाखा) में से किसी एक क्षेत्र में होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना के लिए 9 जनवरी 2025 को अंतिम तिथि के रूप में माना जाएगा।
इस भर्ती के लिए सभी कैंडिडटे्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा। वहीं एसटी, ईडब्ल्यूएस तथा पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट्स को 300 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।
RITES की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को दो चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं दूसरे चरण में इंटरव्यू। दोनों चरणों के परिणाम के आधार पर ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।