जॉब्स

RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, हिंदी, अंग्रेजी समेत इन विषयों के लिए भरे जाएंगे पद

RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 500 से भी अधिक पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं।

2 min read
Jan 13, 2025

RPSC Assistant Professor Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 500 से भी अधिक पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

आरपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। RPSC ने नोटिस जारी कर सूचित किया है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी कैंडिडेट्स का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयन होगा। 

कैसे करें आवेदन (RPSC Assistant Professor Recruitment How To Apply)


RPSC की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें- 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद RPSC Assistant Professor Recruitment पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर लॉगिन करें
  • अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें

किन विषयों के लिए निकली कितनी भर्ती 

RPSC ने कुल 600 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें से हिंदी के लिए 58 पद पर, अंग्रेजी के लिए 21, संस्कृत विषय के लिए 26, ऊर्दू के लिए 8, पर्सियन विषय के लिए 1, बॉटनी के लिए 42, केमिस्ट्री के लिए 55, गणित के लिए 24, फिजिक्स के लिए 11, जूलॉजी के लिए 38, ABST के लिए 17, FAFM के लिए 8, इकोनॉमिक्स के लिए 23, Stats के लिए 1, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 10, जियोग्राफी के लिए 60, लॉ के लिए 10, इतिहास के लिए 31, होम साइंस के लिए 12, सोशियोलॉजी के लिए 24, फिलॉसफी के लिए 1, पॉलिटिकिल साइंस के लिए 52, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 6, साइकोलॉजी के लिए 7, गर्वनमेंट प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट मैनेजमेंट के लिए 1, ड्रॉइंग और पेंटिंग के लिए 8, टेक्सटाइल डाइिंग और पेंटिंग के लिए 2, म्यूजिकल वोकल के लिए 6, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के लिए 4 और डांस के लिए 1 भर्ती निकाली गई है। 

Also Read
View All

अगली खबर