RPSC Recruitment Latest: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने से पहले यहां देखें सभी डिटेल्स-
RPSC Recruitment Latest: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट के 26 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती मूल्यांकन विभाग के तहत निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 15 अक्टूबर से किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर है। अभी परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में सूचना नहीं जारी की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा।
अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गणित, कॉमर्स/स्टेटिस्टिक इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सेकेंड क्लास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर चुने गए अभ्यर्थियों को पेमैट्रिक्स लेवल L-11 (ग्रेड पे-4200/-) के मुताबिक नियमानुसार मासिक वेतन दिया जाएगा। चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।