Sarkari Naukri At NALCO: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिडेट (NALCO) ने नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां देखें-
Sarkari Naukri At NALCO: सरकारी नौकरी वालों के लिए काम की खबर है। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिडेट (NALCO) ने नॉन एग्जीक्यूटिव (Non Executive Job Vacancy) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत खास शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।
NALCO की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2025 है। कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। उम्र सीमा 27 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 21 जनवरी 2025 को अंतिम तिथि के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/इंटरनल/एक्स सर्विसमैन कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
कैंडिडेट्स का चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण CBT में होगा। इस परीक्षा में चुने गए कैंडिडेट्स को अगले चरण यानी कि मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इन दोनों चरणों के बाद उम्मीदवार को नौकरी के लिए चुना जाएगा।