Sarkari Naukri: संचार मंत्रालय ने असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
Sarkari Naukri: यदि आप भी उन लोगों में से जिन्हें सरकारी नौकरी की ख्वाहिश है तो ये खबर आपके काम की है। संचार मंत्रालय ने असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो संचार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
संचार मंत्रालय की इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों पर भर्ती की जाने वाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। मालूम हो कि संचार मंत्रालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए, अन्यथा वे आवेदन नहीं कर पाएंगे।
जैसा कि आप जानते हैं, हर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र निर्धारित की जाती है। ठीक वैसे ही संचार मंत्रालय की इस नौकरी के लिए भी उम्र सीमा निर्धारित है। असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) और जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (JTO) के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 64 वर्ष होनी चाहिए।
संचार मंत्रालय की इस भर्ती के लिए चयन एक पैनल के जरिए होगा। पैनल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू कर सकता है। सैलरी संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख करें। चुने गए सभी उम्मीदवार को सैलरी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए अनुसार भुगतान किया जाएगा।
आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
पता - एडिशनल डायरेक्टर जनरल (टेलीकम्युनिकेशन), यूपी (पूर्व) एलएसएटेलीकम्युनिकेशन विभाग,प्रथम तल, सीटीओ कंपाउंड, एम.जी.मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001