जॉब्स

UP Nursing Staff Recruitment 2025: UP में नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर भर्ती, कैसे होगा सेलेक्शन

UP Nursing Staff Recruitment Selection Process: उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर भर्ती निकाली है। देखें सेलेक्शन प्रक्रिया-

2 min read
Apr 28, 2025

UP Nursing Staff Recruitment Selection Process: उत्तर प्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग स्टाफ के 733 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले जान लें कि इस भर्ती के लिए सेलेक्शन की क्या प्रक्रिया है-

नोट कर लें महत्वपूर्ण डिटेल्स

आवेदन प्रक्रिया शुरू25 अप्रैल 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख31 मई 2025
फीस जमा की अंतिम तारीख25 मई 2025

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता 


इस भर्ती के माध्यम से 733 पद भरे जाएंगे। भर्ती में बैकलॉग के 107 और सामान्य भर्ती के 626 पद हैं। नर्सिंग स्टाफ की इस भर्ती के लिए बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग मिडवाइफ वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। 

लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन 

KGMU की इस भर्ती के तहत चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जबकि इंटरव्यू नहीं होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। विषय आधारित 60 अंक के प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

1906 में रखी गई KGMU की नींव 

KGMU यानी कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। 1906 में किंग जॉर्ज के द्वारा इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई। 1912 में इस कॉलेज को लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया। इससे पहले ये कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के माध्यम से डिग्री प्रदान करता था।

Also Read
View All

अगली खबर