जोधपुर

New Jodhpur-Pune Train: जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन की सौगात, ट्रेन का यह रहेगा रूट

Indian Railways: अब जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन संख्या 20495/20496 प्रारंभ की जा रही है। इस नई ट्रेन सेवा से राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगी।

less than 1 minute read
May 02, 2025

Jodhpur Pune New Train: केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन शुरू होने की घोषणा पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। शेखावत ने फोन पर बातकर और पत्र भेज कर वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

जोधपुर -पुणे के मध्य नई ट्रेन के लिए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कुछ दिन पहले रेल मंत्री वैष्णव से भेंट कर आग्रह किया था। अब जोधपुर-पुणे के मध्य नई ट्रेन संख्या 20495/20496 प्रारंभ की जा रही है। इस नई ट्रेन सेवा से राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा सुगम एवं सुविधाजनक हो जाएगी।

ट्रेन का यह रहेगा रूट

नई ट्रेन जोधपुर से प्रारंभ होगी और लूणी, पाली मारवाड, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड में इसके स्टॉपेज रहेंगे। गुजरात में विविध स्थानों से होते हुए यह ट्रेन हाडपसर पुणे तक जाएगी।

Published on:
02 May 2025 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर