
Jammu Train Timings: जयपुर। रेलवे ने जम्मू जाने वाली छह जोड़ी टेनों के समय में बदलाव किया है। एक जुलाई से बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन के मुकेरियां, पठानकोट कैंट, कठुआ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन होगा। वैष्णो देवी कटरा-साबरमती ट्रेन का ट्टला स्टेशन पर, मुबई सेंट्रल- भावनगर टर्मिनस-मुबई सेंट्रल ट्रेन का पठानकोट कैंट स्टेशन पर, साबरमती-जम्मूतवी ट्रेन का भोगपुर सिरवाल, टांडा उडमुड, दसुआ, मुकेरियां, पठानकोट कैंट, कठुआ स्टेशन पर व जमूतवी-साबरमती ट्रेन का पठानकोट कैंट व भोगपुर सिरवाल स्टेशन पर, बान्द्रा टर्मिनस-जमूतवी ट्रेन का पठानकोट कैंट व कठुआ स्टेशन पर, भगत की कोठी-जमूतवी- भगत की कोठी ट्रेन का वेरका, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर, पठानकोट, हीरानगर स्टेशन पर संचालन समय में बदलाव किया गया है।
रेलवे ने उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उदयपुर सिटी-फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल 27 मई तक संचालित होगी। इसके 4 ट्रिप फेरे बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार शाम 4:05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11:10 बजे पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी। फारबिसगंज-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 मई तक चलेगी। यह फारबिसगंज से गुरुवार सुबह 9 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर अगले दिन दोपहर 2:55 बजे आएगी। दस मिनट बाद रवाना होकर शनिवार रात 12:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
राजस्थान से पुणे के लिए बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन जयपुर से नियमित ट्रेन उपलब्ध नहीं है। यात्रियों की ओर से राजस्थान से पुणे के लिए नियमित ट्रेनों के संचालन करने की मांग की जा रही है। इस मांग को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से पुणे जाने वाली ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी का अध्ययन कराया।
इसमें जयपुर-पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन भी शामिल हैं। गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चल रही है। इसकी औसत ऑक्यूपेंसी 138.36 प्रतिशत है। पूरे मई माह में इसमें कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। इस तरह गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन चलती है। इसकी औसत ऑक्यूपेंसी 141.1 प्रतिशत है। रेलवे ने अप्रेल 2024 से मार्च 2025 की अवधि तक इन ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी का अध्ययन कराया है। इसके अलावा दिल्ली से वाया कोटा होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी ऑक्यूपेंसी से काफी ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। इसके बाद हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को कोटा से पुणे के नई ट्रेन संचालन करने का प्रस्ताव भेजा है।
Published on:
30 Apr 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
