जोधपुर

जोधपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, नए टर्मिनल भवन में काम कर रहे युवक की मौत; मचा हड़कंप

Jodhpur Airport Accident: जोधपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें नए टर्मिनल भवन की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Jun 13, 2025
जोधपुर एयपोर्ट पर घायल युवक, फोटो- राजस्थान पत्रिका

Jodhpur Airport Accident: जोधपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें नए टर्मिनल भवन की ऊपरी मंजिल से गिरकर एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान निशांत कश्यप, पुत्र संदीप कुमार, निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

निशांत जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में कार्यरत था। हादसे की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा

एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इन दिनों जोधपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। शुक्रवार सुबह निशांत भवन की ऊपरी मंजिल लगभग 30-40 फीट की ऊंचाई पर थी, वहां लोहे के जोड़ का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने निशांत के परिजनों को उत्तर प्रदेश में हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के जोधपुर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इस मामले में FIR दर्ज

बता दें, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा उपायों की कमी या लापरवाही नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी और ठेकेदार कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Published on:
13 Jun 2025 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर