गहनों से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। जब पुलिसकर्मी नई सड़क पर लोगों से पूछताछ कर रहे थे तो एक ऑटो चालक लाल मोहम्मद ने बताया कि जिस बैग की आप तलाश कर रहे हैं वह उसके पास है।
राजस्थान के जोधपुर शहर में एक ऑटो चालक ने बाइक से गिरे करीब 20 लाख के गहने उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल कुड़ी भगतासनी निवासी कालू सिंह की पत्नी को शादी समारोह में जाना था। इसके लिए पत्नी ने पति से बुड़किया स्थित पीहर से अपने रखे हुए गहने मंगाए।
कालू सिंह घंटाघर में एक दुकान पर काम करते हैं। वे अपने ससुराल पहुंचकर सोने की आड़, दो बाजूबंद, दो हाथ के पुंचे और अन्य सोने का आइटम लेकर घंटाघर स्थित अपनी दुकान पहुंचे। शाम को गहनों का बैग बाइक पर टांग कर घर के लिए रवाना हुए। सोजती गेट पॉइंट पर पहुंचने पर उनका बैग कहीं गिर गया। बैग नहीं मिलने पर उन्होंने सोजती गेट पुलिस चौकी जाकर सूचना दी।
गहनों से भरा बैग गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। जब पुलिसकर्मी नई सड़क पर लोगों से पूछताछ कर रहे थे तो एक ऑटो चालक लाल मोहम्मद ने बताया कि जिस बैग की आप तलाश कर रहे हैं वह उसके पास है। लाल मोहम्मद ने सोजती गेट पुलिस चौकी पहुंचकर कालू सिंह को बैग सुपुर्द किया। ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर लाल मोहम्मद को पुलिस की ओर से सम्मानित किया जाएगा