- एक बालिका व 12 महिलाओं सहित 21 घायल, पुष्करणा बा्रह्मण परिवार के लोग, ट्रेलर व बस में भिड़ंत
जोधपुर। बालेसर थानान्तर्गत जैसलमेर हाईवे पर आगोलाई में पेट्रोल पम्प के पास रविवार रात ओवरटेक के प्रयास में मिनी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में एक युवती सहित दो जनों की मौत हो गई। एक बालिका व 12 महिलाओं सहित 21 जने घायल हुए हैं। हादसे से ब्राह्मण समाज में शोक की लहर छा गई।
पुलिस के अनुसार भीतरी शहर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी बिस्सा परिवार से जुड़े 23 जने जैसलमेर जिले में पोकरण के पास कुलदेवी आशापूरा माता मंदिर के दर्शन करने के बाद मिनी बस में जोधपुर लौट रहे थे। रात पौने दस बजे आगोलाई में पेट्रोल पम्प के पास पहुंचने के दौरान ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रेलर की बस से भिड़ंत हो गई। चालक ने बस सड़क से उतारकर बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेलर की बस के साइड में भिड़ंत हो गई। उसमें सवार महिलाएं व पुरुष और बच्चे बुरी तरह फंस गए। आस-पास के ग्रामीण मदद को आए और बस में मशक्कत के बाद हताहतों को बाहर निकाला। हाइवे से निकल रहे वाहन और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, जहां शिवप्रसाद (40) पुत्र पूनम बिस्सा और रक्षिता उर्फ रक्षा जोशी (21) को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसे में सरोज, देवनारायण, आनंदराज, अनू, सुरेश जोशी, कुसुम बिस्सा, कैलाश बिस्सा, बबलू, आनंद बिस्सा, सुनीता, राजेन्द्र, आरती, विदुषी, ममता, पुष्पा, गायत्री, अंकिता, हरषी, कमलेश जोशी, भव्या व आरती मिश्रा घायल हो गए। जिन्हें एमडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जाती है। हादसे का पता लगते ही समाज के लोग अस्पताल पहुंचे।
ट्रेलर पर लोहे का भारी भरकम माल भरा था। हादसे में बस व ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस इन्हें हटा पाती उससे पहले अंधेरे में एक अन्य ट्रेलर क्षतिग्रस्त ट्रेलर से जा टकराया। पहले वाले ट्रेलर पर भरा लोहे का माल हाइवे पर बिखर गया। वहां जाम लग गया। उपाधीक्षक रतनसिंह व बालेसर थानाधिकारी नरपतदान मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन व लोहे का सामान हटाकर वाहन निकलवाए।