जोधपुर

शौक के लिए 35 हजार में खरीदी थी पिस्तौल-मैग्जीन, अब पहुंचा जेल

- युवक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Nov 26, 2024
पिस्तौल के साथ गिरफ्तार आरोपी।

जोधपुर.

लूनी थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी की मदद से लूनी कस्बे में एक युवक से एक देसी पिस्तौल व मैग्जीन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि कस्बे में रहने वाले मनीष कुमार के पास अवैध पिस्तौल होने की सूचना मिली। डीएसटी ने तलाश के बाद मनीष को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल व मैग्जीन मिली। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लूनी कस्बे में बिश्नोइयाें का बास निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने दो-ढाई साल पहले शौक के लिए एक ट्रक चालक से 35 हजार रुपए में यह पिस्तौल खरीदी थी। जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।

जेल में लावारिस मिली हीटर स्प्रिंग व उसके टुकड़े

केन्द्रीय कारागार जोधपुर में तलाशी के दौरान कचरा पात्र में हीटर की स्प्रिंग, उसके कुछ टुकड़े और पुराना इयरफोन मिला। रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार बंदियों के पास आपत्तिजनक सामग्री होने की सूचना पर बैरिक व वार्डों की तलाशी ली गई। इस दौरान कचरे में एक हीटर स्प्रिंग, स्प्रिंग के सात टुकड़े और पुराना ईयर फोन मिला। इस संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन बंदियों ने अनभिज्ञता जताई।

Published on:
26 Nov 2024 11:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर