जोधपुर

जोधपुर में गरजे CM भजनलाल शर्मा, कहा- माफिया भी समझ चुके हैं कि युवाओं के सपनों को कोई नहीं तोड़ सकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार बनते ही भर्ती माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए। पिछली सरकार में पेपर माफिया सक्रिय थे। हमने पेपर लीक माफिया के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई।

3 min read
Dec 13, 2024
पत्रिका फोटो

Bhajanlal Sharma Jodhpur Visit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार दिया। हमने आते ही कई काम हाथ में लिए, युवाओं के सपने पूरे कर रहे है। सीएम ने युवाओं से कहा कि आपने जो सपने संजोए हैं। हमारी सरकार उसे पूरा करेगी। हमारी सरकार ने युवाओं की उम्मीदों पर कुठाराघात नहीं होने का संकल्प लिया है। सीएम ने कहा कि हमने जो वादे पूरे किए थे, उनमें से एक साल में ही 55 प्रतिशत पूरे भी कर दिए।

राज्य की भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री गुरूवार को यहां राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण युवाओं को पीड़ा हुई थी। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार को एक साल पूरा हो रहा है। हम सरकार के एक साल के कार्यकाल का हिसाब देंगे। हमारी सरकार संकल्प पत्र के हर वादे को जल्द पूरा करेगी।

भर्ती माफियाओं पर अंकुश

सीएम ने कहा कि मैंने भी बीएड की थी। सोचा था सेवा करूं। किसान परिवार में पले युवा के लिए नौकरी का महत्व में समझ सकता हूं। हमने सरकार बनते ही भर्ती माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए। पिछली सरकार में पेपर माफिया सक्रिय थे। हमने पेपर लीक माफिया के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई। आज उस नेटवर्क को तोड़ने का काम किया। माफिया भी समझ चुके हैं कि युवाओं के सपनों को कोई नहीं तोड़ सकता है।

पहला चरण युवाओं को समर्पित

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के पहले साल के कार्यक्रमों का पहला चरण युवाओं को ही समर्पित रहा। हमारी सरकार में भर्ती की जिस दिन विज्ञप्ति आएगी, उसी दिन परीक्षा की तिथि आएगी। जिस दिन परिणाम आएगा, उसी दिन नियुक्ति की तिथि भी आएगी।

अभ्यर्थियों से किया वर्चुअल संवाद

मुख्यमंत्री ने समारोह में वर्चुअल जुड़े प्रदेश के जैसलमेर, हनुमानगढ़, कोटा, दौसा व डूंगरपुर जिले में नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से भी संवाद किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तथा सभी जिलों में आयोजित हुए रोजगार उत्सव कार्यक्रमों में 15 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है।

हर साल देंगे काम का हिसाब

उन्होंने कहा कि सरकार हर साल काम का हिसाब देगी। 12 से 15 दिसम्बर तक जनता को पूरा हिसाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आने वाले कई वर्षों तक भारत दुनिया का युवा राष्ट्र रहेगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए राइजिंग राजस्थान का आयोजन हुआ। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 85 हजार नई भर्तियों की शुरुआत हुई है। 144 कैंप के माध्यम से 30 हजार युवाओं को कैंपस प्लेसमेंट मिला है। तीन लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान राज्यभर में आयोजित रोजगार उत्सवों में 15 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। इस साल 900 स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं, इनमें से 150 को फंडिंग दी गई है। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी वितरण भी किया।

आगामी छह माह में संस्थानों में नहीं रहेंगे पद खाली

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने अभी तक 19 हजार नियुक्तियां दी हैं। मार्च-अप्रेल तक यह 50 हजार तक जाएगी। स्वास्थ्य विभाग तेजी से रोजगार देकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। अगले छह माह में संस्थानों में पद खाली नहीं रहेंगे। उपस्वास्थ्य केंद्र तक नियुक्तियां करने जा रहे हैं। जल्द जनता अपनी मर्जी के अस्पताल में उपचार करवा सकेगी।

Also Read
View All

अगली खबर