जोधपुर

सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत दिव्यांगजन ने भी उत्साह के साथ दिया संदेश

जोधपुर। जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत शनिवार को सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत पीडब्ल्यूडी रैली का आयोजन किया गया। रैली कलक्टर परिसर से रवाना हुई। डाॅ. धीरज कुमार सिंह, आई.ए.एस., नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता […]

less than 1 minute read
Apr 20, 2024

जोधपुर। जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत शनिवार को सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत पीडब्ल्यूडी रैली का आयोजन किया गया। रैली कलक्टर परिसर से रवाना हुई। डाॅ. धीरज कुमार सिंह, आई.ए.एस., नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर की ओर से आयोजित इस दिव्यांग रैली को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में दिव्यांगआइकनपूर्णराज सिंह, आकांक्षा बैरवा, आरएएस, मनमीत कौर संयुक्त निदेशक, डाॅ. बीएल सारस्वत सहायक निदेशक एवं जवान बन गोस्वामी, सुचेता कृपलानी संस्थान माणकलाव के लक्ष्मण उपस्थित रहे। रैली कलेक्ट्रेट से आखलिया चौराहा तक आयोजित की गई। रैली में दिव्यांगजनों ने हम भी सक्षम, राष्ट्र भी सक्षम थीम पर मतदान आमजनों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करनी वाली तख्तियाें पर स्लोगन लिख रैली में भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। दिव्यांग स्कूटी के पीछे नेत्रहीन विकास संस्थान के कार्मिक एवं काॅलेज के छात्र बसों में प्रचार-प्रसार करते चल रहे थे।

कार्यक्रम का संयोजन स्वीप शाखा से तहसीलदार खरताराम, हिमांशु कच्छवाह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मगराज कटारिया, रमेशचन्द्र पंवार, शिकुनराम फिड़ौदा, ओमपाल सिंह, दीपिका बिश्नोई, उत्तम शर्मा, जानकीदास चैहान, प्रियंका सियाग, सुनील सुथार, अन्नपूर्णा शर्मा, दुष्यंत दवे, राजूसिंह, ताराचन्द कुमावत, दिनेश एवं स्वीप शाखा से मोहन विश्नोई, अशोक सोनावत, हिंगलाजदान चारण, इन्द्र विक्रम सिंह, दिलीप सिंह व गैर राजकीय संस्थान गुरूकृपा विमंदित गृह के जगदीश, नेत्रहीन विकास संस्थान से सुशीला बोहरा, सलमा अरोरा, रंजू विश्नोई ने किया।

Published on:
20 Apr 2024 07:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर