जोधपुर

इतना बिजली का बिल बकाया है तो कटेगा कनेक्शन, अप्रैल से सब्सिडी भी नहीं मिलेगी, विद्युत विभाग की चेतावनी

विद्युत वितरण निगम ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Mar 28, 2025
अब 200 यूनिट खर्च तक हाफ बिल (File photo Patrika )

बिलाड़ा। विद्युत वितरण निगम द्वारा क्षेत्र में घरेलू, व्यावसायिक और सरकारी उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी जारी की है। यदि किसी उपभोक्ता का बिजली बिल एक हजार रुपए से अधिक है और वह समय पर भुगतान नहीं करता है, तो उसका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

सहायक अभियंता अटल मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग पर कुल 4.60 करोड़ की बकाया राशि थी, जिसमें घरेलू, कृषि, व्यावसायिक और सरकारी कार्यालयों के बिल शामिल हैं। खासकर सरकारी विभागों पर करीब 2.5 करोड़ की देनदारी लंबित है। सरकारी विभागों के विद्युत बिल की वसूली के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ।

मार्च तक बिल न भरने पर सब्सिडी बंद

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि यदि मार्च माह तक घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया गया, तो अप्रैल से उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी नहीं मिलेगी।

बकाया राशि

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एटीएस -57 लाख रुपए

रोड लाइट (नगरपालिका)-1.60 करोड़ रुपए

पुलिस थाना-8 लाख रुपए

चिकित्सा विभाग-5 लाख रुपए

बकाया भुगतान नहीं करने पर होगी कार्रवाई

विद्युत विभाग ने अपनी टीमें गठित कर बकायादारों को नोटिस जारी कर दिया है। सहायक अभियंता अटल मीणा ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय पर अपना बकाया बिल जमा कर दें, अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
28 Mar 2025 02:59 pm
Published on:
28 Mar 2025 02:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर