- 120 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएलएम (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो रही है। विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने बताया कि एलएलएम की प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन लिंक विश्वविद्यालय कि अधिकृत वेबसाइट www.jnvuiums.in पर छह जून से उपलब्ध होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है।
इसके बाद विलम्ब शुल्क सहित 27 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी जो एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम घोषित नहीं हुआ, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संकाय में जमा करवाना आवश्यक नहीं है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन केवल जोधपुर में ही होगा। प्रो आसोपा ने बताया कि एलएलएम द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 120 सीटें (60 सीट राज्य पोषित एवं 60 सीट स्ववित्तपोषित) उपलब्ध होगी।