जोधपुर

Rajasthan Murder: जमीनी विवाद में जोधपुर के प्रॉपर्टी डीलर की सिरोही में हत्या, कुल्हाड़ी से सिर फाड़ा, मौके पर ही मौत

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा व पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा मय दल मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

2 min read
May 12, 2025

राजस्थान के सिरोही के शिवगंज कस्बे के काम्बेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर काना कोलर के समीप सोमवार शाम को जमीन विवाद को लेकर तीन-चार जनों ने जोधपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना में प्रॉपर्टी डीलर के दो सहयोगी भी गंभीर घायल हो गए हैं। जिनका भगवान महावीर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जमीनी विवाद में हत्या

जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जसवंत जैन शिवगंज के आसपास जमीनों की खरीद फरोख्त करने का कार्य करता है। जसवंत ने हाल ही काना कोलर के समीप एक जमीन की खरीद की थी। यह जमीन विवादित बताई जा रही है। इसकी वजह यह कि इस जमीन के कुछ भाग में एक परिवार के कुछ लोगों का कब्जा बताया जा रहा है। इस वजह से दो दिन पूर्व ही प्रॉपर्टी डीलर ने जमीन तरमीम करवाई थी।

सिर पर किया हमला

सोमवार शाम को प्रॉपर्टी डीलर अपने दो साथियों हनुमान चौधरी व ओमप्रकाश चौधरी के साथ इसी जमीन पर बैठा था। उसी समय तीन चार लोग उनके पास आए और उनसे बातचीत करने लगे। इसी दौरान उनके बीच नोंकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते उन्होंने कुल्हाड़ी से जसवंत जैन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और उसकी वहीं मौत हो गई। उसके बीच बचाव में आए हनुमान चौधरी व ओमप्रकाश चौधरी के भी कुल्हाड़ी से गंभीर चोटें आई हैं।

यह वीडियो भी देखें

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा व पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा मय दल मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है। मौके पर पहुंची एमओबी व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

इनका कहना है

जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है। त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को डिटेन किया है। एक आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तलाश कर रही है।

  • बाबूलाल राणा, पुलिस निरीक्षक, शिवगंज
Also Read
View All

अगली खबर