जोधपुर

Jodhpur: ‘वायरल कर दूंगा तेरी पत्नी के अश्लील फोटो-वीडियो…’ इस यूट्यूबर की पत्नी को मिली धमकी, मांगे 20 लाख रुपए

Rajasthan Crime News: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिम्मताराम उर्फ हिम्मता बा और उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

2 min read
Aug 05, 2025
गिरफ्तार आरोपी (फोटो: पत्रिका)

YouTuber's wife Got Obscene Photos-Videos Viral Threat: जोधपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन की पत्नी को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। उनके पास कॉल आया जिसमें आरोपियों ने कहा कि 'अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो तेरी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा।' शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें

उदयपुर: होटल में रेव पार्टी और देह व्यापार, 51 युवक-युवतियां गिरफ्तार, 5 हजार रुपए रखी गई एंट्री फीस

यूट्यूबर और उसकी पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत

जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा थाना क्षेत्र निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हिम्मताराम उर्फ हिम्मता बा और उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। कहा गया कि अगर 20 लाख रुपए नहीं दिए तो उनकी अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे।

साइबर सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन और वृताधिकारी भूराराम के निर्देशन में टीमें बनाई गईं।

खेड़ापा थानाधिकारी लाखाराम और साइबर सेल की टीम ने तकनीकी मदद ली। कांस्टेबल सुरेश डूडी की सहायता से आरोपियों का लोकेशन ट्रेस किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हरढाणी निवासी सुरेश पुत्र प्रभुराम और गैनाराम पुत्र बीरमाराम को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में दोनों ने जुर्म कबूल किया है।

पुलिस का कहना है कि यह एक पूरा गैंग हो सकता है जो इस तरह की फिरौती की वारदातों में शामिल है। बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साइबर सेल तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें

BJP National President : 45 साल का इंतजार होगा खत्म? इस बार राजस्थान से हो सकता है भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए किस-किस का नाम है चर्चा में

Updated on:
05 Aug 2025 08:37 am
Published on:
05 Aug 2025 08:35 am
Also Read
View All

अगली खबर