जोधपुर

सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, फोटो वायरल करने की धमकियां देकर नाबालिग से बलात्कार

गत दिनों युवक ने फोटो वायरल करने की धमकियां देकर किशोरी को चाचा के सामने वाले सुनसान मकान में बुलाया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था।

less than 1 minute read
Sep 02, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में सोशल मीडिया पर मित्रता करने के बाद एक युवक ने किशोरी के साथ फोटो खींचे और फिर इन्हें वायरल करने की धमकियां देकर बलात्कार किया। थानाधिकारी ने बताया कि (15) साल की किशोरी से डरा धमकाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया। पोक्सो की धाराएं भी जोड़ी गईं हैं।

ये भी पढ़ें

Watch Video : पाली में हैरान कर देने वाला मामला : छह माह में सातवीं बार विवाहिता को सांप ने डसा, हालत गंभीर

चाचा के घर आई थी पीड़िता

पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। आरोप है कि पीड़िता अपने चाचा के घर आई थी, जहां सोशल मीडिया के मार्फत उसकी दोस्ती पास ही रहने वाले एक युवक से हुई थी। दोनों की आपस में चैट और फिर बातचीत भी होने लगी। दोनों आपस में मिलने भी लग गए। इस दौरान उन्होंने दोनों के फोटो भी लिए थे।

यह वीडियो भी देखें

लड़की को दी धमकी

गत दिनों रात युवक ने फोटो वायरल करने की धमकियां देकर किशोरी को चाचा के सामने वाले सुनसान मकान में बुलाया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था। इस संबंध में किसी को न बताने के लिए किशोरी को डराया धमकाया गया था। बाद में घरवालों को पता लगा तो उन्होंने किशोरी से पूरी बात पूछी। परिजन के साथ किशोरी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: झमाझम बारिश से राजस्थान में एक और बांध छलका, 5 और छलकने की कगार पर, चहुंओर छाई खुशी

Also Read
View All

अगली खबर