जोधपुर

Operation Sindoor के बाद अलर्ट मोड पर इंडियन एयरफोर्स, राजस्थान का यह बड़ा एयरपोर्ट 72 घंटों के लिए बंद

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को जोधपुर एयरपोर्ट को वायुसेना का नोटम मिला। नोटम मिलते ही एयरलाइंस एजेंसियों को अपनी फ्लाइट्स रद्द करने के आदेश दिए गए।

less than 1 minute read
May 07, 2025

Indian Air Force: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की ओर से बुधवार सुबह नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। नौ मई तक जोधपुर एयरपोर्ट से कोई सिविल फ्लाइट संचालित नहीं होगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआइएसएफ के हथियार बंद जवान तैनात किए गए हैं।

एयरफोर्स ने नोटम जारी किया

गौरतलब है कि जोधपुर एयरपोर्ट एक डिफेंस एयरपोर्ट है। यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे वायुसेना का है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए एयरफोर्स ने पूरे पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में नोटम जारी कर रखा है। यहां कोई भी उड़ानें बगैर एयरफोर्स की अनुमति के नहीं उड़ सकती।

यह वीडियो भी देखें

यात्री को ऑनलाइन भेजे मैसेज

मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार सुबह ही जोधपुर एयरपोर्ट को वायुसेना का नोटम मिला। नोटम मिलते ही एयरलाइंस एजेंसियों को अपनी फ्लाइट्स रद्द करने के आदेश दिए गए।

इंडिगो और एयर इंडिया ने बुधवार की अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द करके बुकिंग कर चुके यात्रियों को उनके मोबाइल सहित अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचित किया। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क भी लगाई गई। जोधपुर से वर्तमान में प्रतिदिन नौ फ्लाइट्स का संचालन होता है।

Also Read
View All

अगली खबर