जोधपुर

Priyanka Bishnoi Death: जयपुर से आई उच्चस्तरीय टीम ने शुरू की जांच, CM को सौंपेंगे रिपोर्ट

Priyanka Bishnoi Death: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान शाखा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रजनीश शर्मा और सचिव डॉ. पीसी गर्ग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच और ठोस सबूत के बिना अस्पताल पर लापरवाही के आरोप को गलत बताया है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2024

Priyanka Bishnoi Death: आरएएस प्रियंका बिश्नोई की मौत के मामले में शनिवार को जयपुर से पहुंची उच्चस्तरीय टीम ने जांच शुरू की। टीम ने एम्स में मेडिकल कालेज की प्राचार्य से पूर्व में गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के बारे में तथ्यात्मक जानकारी ली। शव का पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम से मौत के कारणों के बारे में जानकारी ली। टीम शाम को अस्पताल पहुंची और प्रियंका का इलाज करने वाले डाक्टर, नर्सेज और स्टाफ से पूछताछ की। वहीं उच्चस्तरीय कमेटी आज भजनलाल सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगी।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

वहीं आरएएस एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवंगत आरएएस प्रियंका बिश्नोई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका हमारे परिवार की सदस्य थी। उनका जाना हम सभी के लिए कष्टदायक है।

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर होगा एक्शन: मंत्री

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर शनिवार दोपहर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में कार्रवाई करेंगे।

मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान शाखा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रजनीश शर्मा और सचिव डॉ. पीसी गर्ग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच और ठोस सबूत के बिना अस्पताल पर लापरवाही के आरोप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कभी-कभी जटिलताएं आती हैं। ऐसी दुर्लभ घटनाएं चिकित्सा पेशेवरों और प्रचलित उपचार के नियंत्रण से बाहर होती हैं। उन्होंने पूरे मामले की विशेषज्ञ कमेटी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर