जोधपुर

Railway News : मरुधर और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन अपडेट, जानें अब किस रूट से चलेंगी ये गाड़ियां

Railway News : गाड़ी संख्या 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 25 मई व 1 जून को गुवाहाटी से रवाना होगी। यह परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बोंगाईगांव होकर संचालित की जाएगी।

2 min read
May 17, 2024

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गुवाहाटी-बाड़मेर व गुवाहाटी-बीकानेर ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएंगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस 30 मई को गुवाहाटी से रवाना होगी। यह परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बोंगाईगांव होकर संचालित की जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 25 मई व 1 जून को गुवाहाटी से रवाना होगी। यह परिवर्तित मार्ग कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बोंगाईगांव होकर संचालित की जाएगी।

ये रहेंगी आंशिक रद्द

अंबाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन जारी रहने के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनें अब 19 मई तक आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14888/87 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस आवागमन में 17,18 व 19 मई को रवाना होगी व बठिंडा से ऋषिकेश स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14661/62 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस आवागमन में 17,18 व 19 मई को रवाना होगी व दिल्ली से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

8-9 जून को बदले मार्ग से चलेगी मरुधर और शालीमार एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 8 जून को वाराणसी सिटी से रवाना होकर भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की बजाए भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी तथा ट्रेन बयाना, गंगापुर सिटी,सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • 9 जून को जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली गाड़ी संख्या 14864 मरुधर एक्सप्रेस जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर की बजाए जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। ट्रेन दुर्गापुरा,सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी व बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 9 जून को बाड़मेर से रवाना होकर फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की बजाए फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। ट्रेन रींगस, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी से बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 जून को जम्मूतवी से रवाना होकर रेवाड़ी-अलवर-जयपुर की बजाए रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह नारनोल-नीमकाथाना-रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

कोयंबटूर-भगत की कोठी ट्रेन के फेरे बढ़ाए

यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भगत की कोठी से कोयंबटूर स्टेशनों के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन में पांच फेरों की वृद्धि की है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 06181/82 कोयंबटूर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल की संचालन अवधि में कोयंबटूर से 30 मई से 27 जून तक तथा भगत की कोठी से 2 जून से 30 जून तक आवागमन में 5 ट्रिप तक विस्तार किया जा रहा है। इस ट्रेन के प्रारंभ से गंतव्य तक के संचालन समय और ठहराव समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Published on:
17 May 2024 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर