Railway News: रेलवे ने जोधपुर-जम्मूतवी का भगत की कोठी तक, भगत की कोठी-दादर का जोधपुर तक व जोधपुर-इंदौर ट्रेन का भगत की कोठी स्टेशन तक अस्थायी विस्तार की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ाई है।
Railway News: गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई जोधपुर-मऊ समर स्पेशल वीकली ट्रेन शनिवार को जोधपुर से रवाना होगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए जोधपुर-मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। गाड़ी संख्या 04823 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल वीकली ट्रेन शनिवार शाम 5.30 बजे जोधपुर से रवाना होकर अगले दिन रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04824 मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली ट्रेन मऊ से 24 जून की सुबह 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन का तीसरा व अंतिम फेरा 29 जून को होगा।
आवागमन में ट्रेन पीपाड़ रोड, गोटन, मेड़ता रोड, रेण, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर , बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेलवे ने जोधपुर-जम्मूतवी का भगत की कोठी तक, भगत की कोठी-दादर का जोधपुर तक व जोधपुर-इंदौर ट्रेन का भगत की कोठी स्टेशन तक अस्थायी विस्तार की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ाई है।