Indian Railway News: जुलाई से अक्टूबर तक तीज-त्योहर, उत्सव-पर्वों की धूम रहेगी। ऐसे में जनरल डिब्बों में बढ़ोतरी नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा
Indian Railway News: रेलवे ने ट्रेनों में जनरल टिकट धारकों की सुविधा के लिए चुनिंदा गाड़ियों में एसी और स्लीपर कोच के बदले जनरल डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन यात्रियों को तत्काल इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा और तीज-त्योहारों पर दिक्कत जस की तस ही रहेगी। हटाए जाने वाले डिब्बों में यात्रियों के नवंबर माह तक के रिजर्वेशन पहले हैं और इन्हें जनरल डिब्बों में तब्दील करने के लिए रेलवे को इन डिब्बों में रिजर्वेशन अभी से बंद करने पड़े। यह रेलवे की व्यवस्था और मजबूरी भी है।
सावन माह शुरू होते ही या यू कहें कि जुलाई से अक्टूबर तक तीज-त्योहर, उत्सव-पर्वों की धूम रहेगी। ऐसे में जनरल डिब्बों में बढ़ोतरी नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रेलवे प्रशासन ने चुनिंदा ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोचों में कटौती कर, इनमें जनरल कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है, इनमें जोधपुर से चलने-गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।