Rajasthan News: बीआरटीएस बसों को बंद करने के लिए दिया 15 दिन का नोटिस, रोज 7000 लोग करते हैं सफर
जोधपुर शहर में लोगों को सस्ते सफर की सुविधा देने वाली बीआरटीएस बसों को बंद करने के लिए संचालक ने सभी अधिकारियों को ई-मेल के जरिए पत्र भेजकर 15 दिन का नोटिस दिया है। करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बकाया होने के चलते संचालक प्रवीण पवार ने बसों को बंद करने की बात कही है। बीआरटीएस बसों के संचालन के लिए नगर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा से लेकर विधायक और सांसद ने जयपुर तक प्रयास किए। सरकार के आदेश पर डीएलबी ने 30 अप्रेल को नगर निगम से बसों के मद में कितना बजट बकाया है और नया प्रपोजल बनाने के लिए भी लिखा, लेकिन निगम अधिकारियों ने इस बारे में करीब डेढ़ महीने बाद भी कोई प्रपोजल नहीं बनाया। इधर, निगम आयुक्त का कहना है कि पूर्व में विभाग को संचालक के बिल भेजे गए थे, उस पर विभाग ने स्पष्ट आदेश दे दिए कि उनके पास देने के लिए राशि नहीं है।
शहर में 200 बसों की जरूरत है। उसमें मात्र 20 बसों का संचालन किया जा रहा है। वह भी अब अगले 15 दिन में बंद होने की कगार पर है। इससे मुख्य रूप से विद्यार्थियों और महिलाओं को फर्क पड़ेगा। जेबीएसएल की ओर से शहर में चल रही 20 बसों में विभिन्न रूट पर करीब सात हजार लोग प्रतिदिन सफर कर रहे हैं। बसों में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 12 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं। महिला तथा विद्यार्थी को 30 से 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान सरकार ने दिया है।
सरकार फैसला ले
जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई बीआरटीएस बसों का संचालन नहीं होता है तो इससे जनता को काफी परेशानी होगी।सरकार को इस बारे में फैसला लेना चाहिए।
विभाग ने कहा पैसे नहीं हैं
पूर्व में विभाग को संचालक के बिल भेजे गए थे, उस पर विभाग ने स्पष्ट आदेश दे दिए कि उनके पास देने के लिए राशि नहीं है।
- अतुल प्रकाश, आयुक्त, नगर निगम उत्तर