जोधपुर

पुलिस को सूचना देने पर चाकू से धमका रहा था वांटेड हिस्ट्रीशीटर

- ग्रमीणों को चाकू से मारने की दे रहा था धमकियां, छह सालों से पांच थानों में वांछित था आरोपी

less than 1 minute read
May 12, 2025
पुलिस की गिरफ्त में वांछित आरोपी।

जोधपुर.

लूनी थाना पुलिस ने रोहिचा कला के पास मोटरसाइकिल सवार हिस्ट्रीशीटर को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। वह छह साल से फरार था और पांच थानों में उसकी तलाश की जा रही थी।

थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सिणली गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवपाल सिंह पुत्र रणवीरसिंह को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों ने उसके बारे में सूचना दी थी। गुस्साए शिवपाल सिंह ग्रामीणों को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकियां दे रहा था। राह चलते ग्रामीण की सूचना पर पुलिस वारदातस्थल पहुंची, लेकिन आरोपी बाइक लेकर रोहिचा कला की तरफ भाग गया था। पुलिस ने पीछा किया और रोहिचा कला के पास सिणली निवासी हिस्ट्रीशीटर शिवपालसिंह को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास धारदार चाकू मिला। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 एफआइआर दर्ज है। वह छह साल से पुलिस स्टेशन झंवर, शास्त्रीनगर, समदड़ी, उदयपुर के प्रतापनगर और चित्तौड़गढ़ के कपासन थाने में वांछित था।

Published on:
12 May 2025 12:21 am
Also Read
View All

अगली खबर