जोधपुर

राजस्थान में एक, तो अमरीका में 6 से ज़्यादा हैं ‘जोधपुर’, आपको भी हैरान करेगी ये खबर

Jodhpur In America : माधवसिंह परिहार ने सोचा, जोधपुर से मिलता-जुलता शब्द सुन लिया होगा, लेकिन जब रोड एटलस उठाकर देखा तो वास्तव में मैरीलैंड के पोल्किसविल में सड़क का नाम ‘जोधपुर वे’ मिला।

2 min read
Jul 12, 2024

जोधपुर. मई-जून का महीना था और जोधपुर में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। लोग गर्मी में झुलस रहे थे। उसी समय अमरीका के बेल्ट्सविल, मैरीलैंड में टीवी देख रहे जोधपुर निवासी माधवसिंह परिहार ने सुना कि जोधपुर में बाढ़ आ गई है। अमरीका में जोधपुर का नाम सुनकर माधवसिंह दंग रह गए। उन्होंने सोचा जोधपुर से मिलता-जुलता शब्द सुन लिया होगा, लेकिन जब रोड एटलस उठाकर देखा तो वास्तव में मैरीलैंड के पोल्किसविल में सड़क का नाम ‘जोधपुर वे’ मिला, जहां बाढ़ आई हुई थी।

माधवसिंह की तरह कइयों को अमरीका में सड़कों के नाम जोधपुर सुन आश्चर्य होता है। अमरीका के कई राज्यों के शहरों में जोधपुर नाम से सड़कें हैं। करीब छह से अधिक अमरीकी राज्यों में सड़कों के नाम जोधपुर नाम से है।

अमरीका में जोधपुर नाम सुनकर बेहद खुशी होती है

मैं कई साल से अमरीका में रह रहा हूं। यहां जोधपुर नाम से इतनी सड़कें हैं कि आश्चर्य होता है। इनका नाम जोधपुर नाम से क्यों पड़ा, यह तो पता नहीं, लेकिन अमरीका में जोधपुर नाम सुनकर बेहद खुशी होती है। - माधवसिंह परिहार, मैरीलैंड, अमरीका

Also Read
View All

अगली खबर