जोधपुर

Weather : जोधपुर में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश, सड़कें बनी दरिया

- दोपहर बाद एक से डेढ़ इंच तक बारिश, अगले दो दिन ओरेंज अलर्ट

2 min read
Jul 14, 2025
जोधपुर में मूसलाधार बारिश से भरा पानी और उसमें से निकलती कारें।

जोधपुर.

शहर में रविवार को इस सीजन सबसे तेज बारिश हुई। तेज हवा के साथ मूसलाधार बरसात हुई। देखते ही देखते ही सड़कें पानी का दरिया बन गई। घरों और इमारतों से पनाळे फूट पड़ी। तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ बरस रहे मेघों के कारण एकबारगी दिन में भी अंधेरा छाने लगा। शहर में एक से डेढ़ इंच बारिश हुई। लाल सागर स्थित सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कार्यालय ने 42 मिलीमीटर बारिश मापी। कलक्ट्रेट में 27 मिमी, कुड़ीभगतासनी में 25 मिमी और एयरफोर्स स्थित मौसम विभाग के कार्यालय ने 24 मिमी बरसात रिकॉर्ड की।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को परिसंचरण तंत्र मध्यप्रदेश के मध्य ऊपर स्थित रहा जो सतह से 5.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तृत रहा। इसके धीरे धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने और तीव्र होने से रविवार को तेज बारिश हुई। जोधपुर संभाग में अगले दो दिन कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। इक्का-दुक्का स्थान पर दो सौ मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से और पश्चिमी राज में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

दिन में उमस, दोपहर बाद पलटा मौसम

सूर्यनगरी में शनिवार को ठीकठाक मौसम के विपरीत रविवार सुबह से ही उमस व्याप्त हो गई। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। सूरज के निकलते ही तेज धूप निकली। धूप और हवा में मौजूद नमी ने तेज उमस पैदा कर दी। लोग पसीना-पसीना होने लग गए। दिन में तापमान 35.1 डिग्री पहुंचा, बावजूद इसके उमस ने पसीने से तरबतर कर दिया। दोपहर दो बजे मौसम में बदलाव शुरू हुआ। ढाई बजते बजते ही तेज हवा के साथ मेघ बरसने लगे।

तूफानी बारिश सा अहसास

बारिश का सिलसिला दोपहर ढाई बजे से शुरू हो गया था, लेकिन अपराह्न तीन बजे बादलों ने जोर पकड़ा और तूफानी बारिश शुरू हो गई। करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ मेघ बरस रहे थे। मूसलाधार बारिश से एकबारगी अंधेरे जैसा हो गया। बारिश की गति तेज होने से दूर दूर तक सफेद सा नजर आ रहा था। आधे घंटे तक तूफानी बारिश का सिलसिला रहा, जिससे सड़कों पर बाळा आ गया। बारिश में निकले लोग बाळे में कई जगह फंस गए। दुपहिया वाहन कई जगह बंद हो गए। निचले इलाकों में कई जगह पानी भर गया जो शाम पांच बजे तक जाकर उतरा।

कहां कितनी बारिश

स्थान------------ बारिश

जोधपुर --------- 24

बावड़ी --------- 52

बिलाड़ा --------- 12

पीपाड़ --------- 19

झंवर --------- 21

लूणी --------- 2

Published on:
14 Jul 2025 12:09 am
Also Read
View All

अगली खबर