जोधपुर

युवतियों से छेड़छाड़ कसने से टोका तो चाकू मारा, चार गिरफ्तार

- कुछ दूरी पर बारात देख रहे युवक पर भी चाकू से हमला कर भागे युवक, एक बाल अपचारी भी संरक्षण में

2 min read
Feb 07, 2025
सूरसागर थाना पुलिस की गिरफ्त में जानलेवा हमले के आरोपी

जोधपुर.

सूरसागरथानान्तर्गत राव जोधा मार्ग पर युवतियों पर फब्तियां कसने से टोकने पर पांच जनों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर 20 हजार रुपए, पर्स व मोबाइल लूट लिया। आरोपियों ने कुछ दूरी पर एक अन्य युवक पर भी चाकू से हमला किया था। पुलिस ने तलाश के बाद गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया।

थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि रामदेव नगर निवासी ओमप्रकाश प्रजापत गत चार फरवरी शाम छह बजे राव जोधा मार्ग की पहाड़ी पर बैठा था। कुछ दूरी पर दो युवतियां भी बैठी थी। तभी ऑटो में आए चार-पांच युवक आए और युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसी। युवतियों ने विरोध किया तो वे अभद्रता पर उतर आए। यह देख ओमप्रकाश ने उन्हें टोका। यह देख युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके कूल्हे व पैर पर गंभीर चोट आई। आरोपियों ने बीस हजार रुपए, पर्स व मोबाइल लूट लिया। उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और संदिग्धों से पूछताछ के बाद कबीर नगर निवासी फिरोज खान उर्फ भूरिया पुत्र असलम, धनशाहिदा कॉलोनी निवासी नावेद अहमद पुत्र मोहम्मद सलीम, अमन अली उर्फ डेविल पुत्र अयूब अली और अबू अरमान पुत्र मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया गया है। कार्रवाई में कांस्टेबल राजूसिंह व मनीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू और लूट के रुपए, पर्स व मोबाइल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बारात देख रहे युवक को चाकू मारा

आरोपियों ने कुछ देर बाद ही चांदपाल बड़ी भील बस्ती में भट्टाराम पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। भट्टाराम बस्ती के बाहर खड़ा होकर एक बारात देख रहा था। तभी ऑटो में आरोपी आए और भट्टाराम को धक्का देकर गिरा दिया। विरोध करने पर उसको चाकू मारा। जिससे वह घायल हो गया था। उसके भाई अर्जुन ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था।

एक आरोपी पर 12 एफआइआर दर्ज

पुलिस का कहना है कि आरोपी फिरोज खान शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि के 12 मामले दर्ज हैं।

Published on:
07 Feb 2025 12:11 am
Also Read
View All

अगली खबर