कानपुर

कलेजा चीर देने वाला मंजर! पिता की लाश के पीछे चल रहा था बेटा, कुछ दूर जाते ही गिरा और फिर नहीं उठा

पिता के बिछड़ने का सदमा बेटे को ऐसे लगा कि उसने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। कानपुर में एक ही परिवार से उठी दो जनाजों की चीखें हर दिल को चीर गईं।

less than 1 minute read
Mar 23, 2025

कानपुर के चमनगंज में पिता की मौत का सदमा बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया। पिता की मौत के कुछ देर में ही उसने भी दम तोड़ दिया। घटना उस समय हुई जब कार्डियालॉजी से वह शव लेकर चमनगंज वापस लौट रहा था। गोल चौराहा पर उसकी तबीयत खराब हुई। परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। जुमे की नमाज के बाद दोनों के शव को सुपुर्दे खाक किया गया।

पिता की तबीयत खराब होने पर ले गया था अस्पताल

चमनगंज का लईक अहमद की गुरुवार रात 2 बजे तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे हलीम कालेज चौराहा स्थित मनामा अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद लईक को मृत घोषित कर दिया। तसल्ली नहीं हुई तो परिजनों उसे एंबुलेंस से कॉर्डियोलॉजी लेकर पहुंचे। बेटा अतीक भी बाइक से पीछे-पीछे पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच के बाद लईक की मौत की पुष्टि कर दी।

पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा

परिजन रात लगभग 2:45 बजे शव को लेकर चमनगंज के लिए निकले। उनके पीछे बेटा अतीक भी अपनी बाइक से घर के लिए चल दिया। रास्ते में गोल चौराहे के पास अतीक को दिल का दौरा पड़ गया। वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। वहां से गुजर रही पुलिस ने उसे हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अतीक को भी मृत घोषित कर दिया। उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने फोन करके इसकी जानकारी दी। आनन-फानन पहुंचे परिजन शव को चमनगंज ले गए।

Published on:
23 Mar 2025 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर