कानपुर

गौसिया जुलूस की समाप्ति के बाद बिरयानी को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, हुई जमकर मारपीट

कानपुर में गौसिया जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान काफी भीड़ इकट्ठा थी। इसी बीच एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते-देखते हाथापाई की नौबत आ गई। क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

less than 1 minute read
Oct 15, 2024

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गौसिया जुलूस निकाला जा रहा था। शांतिपूर्वक समाप्त होने के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और हाथापाई की नौबत आ गई। जमकर मारपीट हुई। इस दौरान भगदड़ भी मची। मौके पर खड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच पड़कर झगड़ा शांत कराया। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर ने बताया कि कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है।

रावतपुर मोहल्ले में गौसिया जुलूस आज निकल गया‌। जिसमें बड़ी संख्या में लोग बाकी शामिल हैं। गोसिया जुलूस समाप्त होने के बाद अचानक दो गुटों में हाथापाई शुरू हो गई देखते-देखते इधर-उधर भागने लगे इसी बीच मौके पर खड़ी पुलिस ने सक्रियता दिखाई और दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद अलग किया।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त?

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर ने बताया कि गोसिया जुलूस की समाप्ति के बाद बिरयानी को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दोनों एक ही समुदाय से थे। मौके पर खड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बूझकर अलग किया। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

Updated on:
29 Oct 2024 03:22 pm
Published on:
15 Oct 2024 06:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर