कानपुर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस पलट गई। हादसे एक बच्चे समेत 3 की मौत हो गई। 6 बच्चों सहित 25 से ज्यादा लोग घायल हैं।
कानपुर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अरौल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5 साल के बच्चे समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों सहित 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। टक्कर की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मासूम बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी मां का पैर कट गया।
मासूम के पिता भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। अपनी छोटी बेटी को गोद में लेकर वह अस्पताल की गलियारों में इधर-उधर भटकते रहे। बार-बार अपने बेटे को देखने की जिद करते हुए वे पोस्टमॉर्टम हाउस तक पहुंचे। जैसे ही उन्होंने अपने बेटे की बिना सिर वाली लाश देखी, जमीन पर गिर पड़े और फूट-फूट कर रोने लगे। यह देख वहां पर मौजूद लोगों की आंखें भर आईं।
हादसा सुबह करीब 3:20 बजे हुआ, जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे। बस (BR21P9389) दिल्ली के आनंद विहार से चली थी और 45 यात्रियों को लेकर सिवान जा रही थी। अचानक बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री सीटों के नीचे दब गए। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान 5 साल के अनुराग पुत्र अजय (शिवांग, बिहार), नसीम आलम (20) पुत्र सुहेल अहमद (बिहार) और शशि कुमार (26) पुत्र धर्मेंद्र गिरी (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। अनुराग की मां का पैर कट गया है। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा, जबकि पिता अजय को भी चोटें आई हैं।
शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की झपकी हो सकती है। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह कुचल जाने से कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।