कानपुर

कंटेनर ने दो बाइकों में मारी टक्कर, मां बेटे की मौत, दो अन्य घायल

कानपुर में हुए हादसे में बाइक सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इसके पहले कंटेनर ने कार और एक और बाइक में टक्कर मार दी थी। पुलिस में शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Jul 07, 2025

कानपुर में हुए हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में वकील भी शामिल है। जो प्रयागराज कानपुर हाईवे से जा रहा था। गलत दिशा से आ रहे कंटेनर में मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया। टक्कर के बाद कंटेनर काफी दूर तक भागता चला गया। जिसे लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है। घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र का है

ये भी पढ़ें

योगी सरकार के मंत्री की घोषणा: कानपुर देहात का नाम बदल जाएगा, मिलेगी पहचान, इन नामों पर चर्चा

कानपुर प्रयागराज हाईवे की घटना

उत्तर प्रदेश की कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कंटेनर में बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें कल्याणपुर निवासी राघवेंद्र सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों काफी दूर जाकर गिरे।

अपने ननिहाल जा मृतक

परिजनों ने बताया कि राघवेंद्र अपनी मां को लेकर फतेहपुर अपने नानी के यहां जा रहा था की सरसोल ओवर ब्रिज के पास हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महाराजपुर संजय कुमार पांडे ने बताया कि यातायात बहाल कर दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

क्या कहते हैं राहगीर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर चालक नशे में था और नेशनल हाईवे पर उल्टी दिशा पर चल रहा था। इस दौरान कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए। इसके बाद एक और बाइक में टक्कर मारी। जिसमें आकाश गुप्ता और उसका दोस्त घायल हो गया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

उम्र कैद की सजा काट रहा अनुपम दुबे की हरदोई संपत्ति होगी जब्त, ब्लॉक प्रमुख भाई गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर