Kanpur News: यूपी के कानपुर में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम दोस्त ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अपने दोस्तों के साथ इस घटना को अंजाम दिया।
कानपुर के कल्याणपुर की युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई। युवक ने खुद को यशोदा नगर का निवासी बताया। एक दिन युवक ने युवती को मिलने के लिया यशोदा नगर बुलाया। यहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती को बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने दोस्तों संग मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। गर्भवती होने पर युवती के परिजनों को घटना की जानकारी हुई।
कानपुर देहात का अवनीश बाबू प्राइवेट जॉब करता है। कुछ महीनों पहले अवनीश कल्याणपुर की युवती से इंस्टाग्राम पर मिला। दोनों में पहले दोस्ती हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। अवनीश ने युवती को शादी का झांसा देकर फंसा लिया।
आरोप है कि तीन महीने पहले अवनीश ने मिलने के बहाने युवती को यशोदा नगर बुलाया। यहां उसने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोशी की हालत में अवनीश ने एक दोस्त के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया।
घटना के तीन महीने बाद युवती के पेट में दर्द की शिकायत हुई। इस पर परिजन युवती को डॉक्टर के पास ले गए। जांच में युवती के गर्भवती होने की जानकारी मिली। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित अवनीश बाबू और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।