कानपुर में साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रशासनिक भवन के लिए आवंटित की गई भूमि पर ही लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया। जिसका खुलासा पुलिस गस्त के दौरान हुआ। अब मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर में अवैध कब्जा करने वालों ने साइबर थाने की जगह को भी नहीं छोड़ा। चारदिवारी (boundary wall) बनाकर अवैध कब्जा कर लिया। यही नहीं गेट लगाकर उसमें ताला बंद कर दिया। अवैध कब्जे का खुलासा उस समय हुआ। जब हलका इंचार्ज गस्त कर रहे थे। एसीपी पनकी ने बताया कि कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटा दिया गया। मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशदीप कोल्ड स्टोरेज के पास साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रशासनिक भवन बनाने की योजना है। जिसके लिए राजस्व विभाग की टीम ने भूमि आवंटित की थी। खाली पड़ी जगह पर अवैध कब्जा करने वालों की निगाह पड़ी और चारदीवारी (boundary wall) गेट लगा दिया और ताला डालकर अपने कब्जे में ले लिया। इसकी जानकारी पुलिस को उस समय हुई जब हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह गस्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस विभाग के लिए आवंटित की गई जगह पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।
एसीपी पनकी ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को राजस्व विभाग की तरफ से जगह आवंटित की गई थी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस को यह जानकारी हुई कि कुछ लोगों ने चारदिवारी बनाकर आवंटित जमीन पर कब्जा कर लिया है। हल्का प्रभारी की तहरीर पर कर के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अवैध कब्जे को तत्काल हटा दिया गया है।