कानपुर

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसा अपडेट: छह गाड़ियां रद्द, तीन के रूट में परिवर्तन

Kanpur Sabarmati Express Derail: यूपी के कानपुर में 19168 साबरमती एक्सप्रेस पटरी से डिरेल हो गई। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

2 min read
Aug 17, 2024

Kanpur Sabarmati Express derailed उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस(19168) रात करीब 2.35 बजे पटरी से उतर गई। इसमें रेल के करीब 20 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। इस रेल हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए है, लेकिन किसी की जान नहीं गई। हादसा कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ।

इन गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है

11110 लखनऊ झांसी के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। अब यह गाड़ी गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, ग्वालियर होते हुए झांसी जाएगी। इसके अतिरिक्त 22537 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, ग्वालियर होते हुए झांसी जाएगी। 20104 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस अब कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर होते हुए झांसी जाएगी।

गोविंदपुरी भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

कानपुर झांसी मार्ग पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। बनारस से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जिससे रेल महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए हैं। 22 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर है। अधिकारियों के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा कानपुर के आगे भीमसेन रेलवे स्टेशन के पास की है।

Rail accident in Kanpur Sabarmati Express derailed बनारस से अहमदाबाद के बीच चलने वाली 19168 साबरमती एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से रात 1:50 पर पहुंची थी। जूही यार्ड, गोविंदपुरी होते हुए भीमसेन स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी कि पहले ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरते यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना के समय ट्रेन स्पीड में थी।

यातायात बहाल करने का प्रयास

Rail accident in Kanpur Sabarmati Express derailed फिलहाल रेल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे स्टाफ दुर्घटनाग्रस्त साबरमती एक्सप्रेस को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है। जिसे जल्द से जल्द यातायात शुरू हो सके। साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बस के माध्यम से कानपुर लाया गया है। रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

रेलवे में हेल्पलाइन नंबर जारी किया

साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, इन ट्रेनों को किया रद्द

साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी, इन ट्रेनों के रूट बदले

Updated on:
17 Aug 2024 10:42 am
Published on:
17 Aug 2024 07:46 am
Also Read
View All

अगली खबर