UP Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी में अगले 7 दिनों तक बारिश की होने की संभावना जताई है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ राज्य से होते हुए मानसून यूपी के सोनभद्र जिले के करीब पहुंचा है। मौसम विबाग ने अगले सात दिनों तक यानी 24 से लेकर 30 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।
सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में चेतावनी भी जारी किया है। इसमें यूप के सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज सिद्धार्थनगर, नगर, गाजीपुर, मऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, बलरामपुर, कानपुर नगर, श्रावस्ती, बहराइच, कन्नौज, कानपुर देहात, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, झांसी और ललितपुर के जिले शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में हल्की बारिश हुई है। वाराणसी में 0.5, अलीगढ़ 0.3, जालौन 9.3, बरेली 0.8, आगरा 0.3, सोनभद्र 13.1, महोबा 2.1, बलिया में 3.2 मिमी , बांदा 27.2, सुल्तानपुर 5.3, झांसी 8.4, मुजफ्फरनगर 0.6, हमीरपुर 14.2 और ललितपुर में 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।