Vande bharat: लाल रंग के लहंगे ने कानपुर से प्रयागराज के लिए चली नई दिल्ली वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को रास्ते में रोक दिया। ड्राइवर ने ओएचई में लहंगा फंसा होने पर किसी आशंकावश कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे अफसरों ने लहंगा हटाया। लगभग बीस मिनट बाद लाइन क्लियर कर के फिर ट्रेन आगे भेजी गई।
Vande Bharat Express: देश की सबसे वीआईपी और हाईस्पीड वन्देभारत ट्रेन को कानपुर और प्रयागराज के बीच में एक लाल लहंगे ने रोक दिया। जहां लगभग 20 मिनट तक वन्देभारत खड़ी रही। हुआ यूं कि सोमवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही वन्देभारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। वहां से कुछ ही दूरी पर शांति नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन चालक ने ओएचई में कुछ फंसा हुआ देखा तो तुरंत ब्रेक लगा दिया, और ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया। ट्रेन चालक द्वारा इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई।
वंदे भारत ट्रेन को बीच रास्ते में खड़ी होने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में खलबली मच गई। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी और इलेक्ट्रिक स्टाफ के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। देखा तो ओएचई में एक लहंगा फंसा हुआ था। अफसर ने अंदाजा लगाया कि लहंगा कहीं से उड़कर आया होगा। फिलहाल लहंगा हटाकर सप्लाई चेक की गई, और लगभग 20 मिनट बाद रास्ता क्लियर करके वंदेभारत को वहां से रवाना किया गया।