Crime News MP : कुठला थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले जटवारा गांव में ये सनसनीखेज घटना हुई है। बालाघाट पुलिस में पदस्थ आरक्षक पिछले दिनों बर्खास्त किया गया है। हत्याकांड के बाद गांव में मची खलबली।
Crime News MP : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित कुठला थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम जटवारा में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खून से सनी लाश मिलने से इलाके के साथ साथ पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है। संभवत युवक की हत्या देर रात हुई है, लेकिन इसकी भनक लोगों को शुक्रवार तड़के लगी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा उसे बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वो अपने गांव जटवारा में ही रह रहा था।
बताया जाता है कि, सुबह जब ग्रामीण नींद से जागने के बाद कामकाज के लिए घरों से बाहर निकले, तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की खून से लथपथ लाश नजर आई। घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी कुठला पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
हालांकि, हत्या के तरीके का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही होगा, लेकिन पुलिस का मानना है कि बर्खास्त आरक्षक की हत्या लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर की गई है। फिलहाल, पुलिस हत्यारों के साथ-साथ हत्या के कारणों की पतासाजी में जुट गई है।