
Burhanpur Railway Station :मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। स्टेशन पर उस समय यात्रियों के बीच हंगामा मच गया, जब यहां एक अज्ञात शख्स अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। प्लेटफार्म पर खड़े यात्री उससे नीचे उतरने की आवाजें लगा ही रहे थे कि युवक ने ट्रेन को करंट सप्लाई देने वाली हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। युवक के लाइन को टच करत ही एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें युवक बुरी तरह से झुलस गया।
घटना के बाद आनन-फानन में एक्टिव हुई जीआरपी युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इधर, घटना के वक्त प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने युवक द्वारा किए कृत्य का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरु कर दिया। इसी बीच घटना का लाइव वीडियो भी मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। हालांकि, वीडियो ब्लर कर दिया गया है, फिर भी पत्रिका.कॉम की ओर से सलाह दी जाती है कि जिन लोगों का दिल कमजोर है या अधिक उम्र वाले लोग इस वीडियो को न देखें। फिलहाल, पुलिस हादसे का शिकार युवक की शिनाख्त करने में जुटी है।
बता दें कि बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही खंडवा से भुसावल जाने वाली पवन एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची, तभी एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गयाय, युवक को ट्रेन की छत पर चढ़ा देख प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के साथ साथ मौके पर तैनात पुलिसकर्मी के बीच अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले की पुलिस उसे ट्रेन की छत से नीचे उतारने की कवायद शुरु कर पाती युवक ने हाईटेंशन लाइन को छू लिया। हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया है। फिलहाल, गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
Updated on:
20 Dec 2024 01:17 pm
Published on:
20 Dec 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
