कटनी

शराब दुकान में बवाल: मारपीट पर भडक़ी महिलाएं, दुकान के अंदर की घुसकर तोडफ़ोड़, देखें वीडियो

dispute in liquor shop

3 min read
Oct 14, 2024
dispute in liquor shop

हिरवारा शराब ठेकेदार के गुर्गों ने युवक को राड व डंडे से पीटा, महिलाओं ने विरोध कर शराब दुकान बंद करने की मांग
सडक़ों पर उतरे ग्रामीण, गांव में लगा जाम, पुलिस ने संभाली स्थिति, दोनों पक्षों ने की शिकायत
शराब दुकान के चार कर्मचारियों पर दर्ज हुआ मामला, आश्वासन के बाद माने प्रदर्शनकारी

कटनी. एनकेजे थाना अंतर्गत हिरवारा में शराब दुकान पर बड़ा विवाद सामने आया है। विवाद इतना बढ़ा कि गांव में आक्रोश फैल गया। घटना की शुरुआत तब हुई जब एक शराब दुकानदार ने स्थानीय युवक के साथ विवाद के चलते मारपीट कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोविंद कुमार (32) निवासी हिरवारा और दुकानदार के बीच बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई, जिसमें शराब ठेकेदार के गुर्गों ने ग्रामीण को बुरी तरह से पीट दिया। इस घटना के बाद हिरवारा के लोगों में भारी गुस्सा फैल गया। मारपीट की खबर फैलते ही इलाके के निवासी बड़ी संख्या में इक_ा हो गए और शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। भीड़ का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने दुकान के सामने जमकर हंगामा किया और दुकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। लोगों का आरोप है कि शराब दुकान के कारण उनके इलाके में असामाजिक गतिविधियों का बढ़ावा हो रहा है।

महिलाओं ने जमकर किया हंगामा, हुई पत्थबाजी
युवक के साथ शराब को लेकर हुई मारपीट के बाद महिलाओं में सबसे ज्यादा आक्रोश देखा गया। महिलाओं ने शराब दुकानों को घेर लिया और हंगामा किया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी की गई। हिरवारा के लोगों ने आरोप लगाया कि शराब दुकान उनके समाज के लिए कई तरह की समस्याएं पैदा कर रही है। नशे की लत के कारण युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है, और आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग रहा है। लोगों का कहना है कि वे इस दुकान को काफी समय से बंद करवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब यह घटना बर्दाश्त से बाहर हो गई।

तहस-नहस कर दी शराब
प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने शराब दुकान में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पत्थर मारकर खिडक़ी, दरवाजे सहिज अन्य सामान को तोड़ दिया। आसपास के लोग भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए और सडक़ पर आकर दुकानदार अमन जायसवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि अगर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

ऑनलाइन रुपए जमा करने पर विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि युवक शराब दुकान से शराब खरीदी। ऑनलाइन रुपए दिए। ऑनलाइन रुपए जमा करने के बाद कर्मचारियों ने कह दिया कि रुपए नहीं आए। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। गाला-गलौज से बढ़ते-बढ़ते बात मारपीट पर आ गई। दुकान के कर्मचारियों ने लाठी-डंडे व राड से हमला कर दिया।

दुकान के अंदर घुसी महिलाएं
इस दौरान दर्जनों की संख्या महिलाएं शराब दुकान के अंदर घुस गईं और लाठी, डंडा, राड, पत्थर से जमकर तोडफ़ोड़ मचाई। शराब की बोतलें तोड़ीं और सामग्री को क्षति पहुंचाई। उग्र भीड़ को देकर शराब दुकान के कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। शराब दुकान के समीप खड़ी कंपनी की कार में भी ग्रामीणों ने जमकर तोड़ फोड़ की।

बने जाम के हालात
प्रदर्शन के कारण गांव के मुख्य मार्ग में जाम के हालात निर्मित हो गई। कई घंटे तक गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। जब पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।

पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
घटना की सूचना मिलते ही एनकेजे थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी नीरज दुबे बल के साथ पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत करते हुए शांति बनाए रखने कहा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अभी दुकान के कर्मचारी राहुल सिंह, अर्पित सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामाल दर्ज कर जांच में लिया है।

वर्जन
गोविंद कुम्हार शराब दुकान में शराब लेने गया था। शराब लेकर रुपए नहीं दिए, इसलिए विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त हुई है। शराब दुकान के चार कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीण शराब दुकान बंद कराने की भी मांग कर रहे थे।
नीरज दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे।

Published on:
14 Oct 2024 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर