कटनी

गर्मी का असर: 43 से बढकऱ प्रतिदिन 54 लाख यूनिट हो रही बिजली की खपत

नतीजा: दमतोड़ रहे बिजली कंपनी के उपकरण, जिलेभर में बिगड़ी बिजली व्यवस्था

2 min read
May 16, 2025

कटनी. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे शहर में बिजली की डिमांड अधिक हो गई है। आलम यह है कि डिमांड ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले तीन दिनों में लगातार जिलेभर में 50 लाख यूनिट से अधिक बिजली की सप्लाई हो रही है। अफसरों का कहना है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इधर डिमांड बढऩे का नतीजा बिजली सप्लाई पर पड़ रहा है। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में कई स्थानों पर मेंटनेंस कार्य के बीच बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है। बिजली कंपनी द्वारा गर्मी में डिमांड अधिक होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयारी नहीं की गई है। इससे इससे शहर में कई स्थानों पर फ्यूज ऑफ कॉल (एफओसी) की शिकायतें बढ़ गई हैं।

प्रतिदिन हो रहे 50 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई

जानकारी के अनुसार जिले में इन दिनों प्रतिदिन 50 लाख यूनिट से अधिक की सप्लाई हो रही है लेकिन डिमांड इससे भी अधिक है। ग्रामीण अंचलों में किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है तो शहर में भी निर्बाध सप्लाई अटक रही है। इस साल के रिकॉर्ड में सबसे अधिक बिजली सप्लाई 13 मई को 54.25 लाख यूनिट पहुंची।

लोड बढ़ा तो टूट रही तार, दमतोड़ रहे ट्रांसफार्मर

जिलेभर में बिजली की खपत और लोड बढऩे के कारण बिजली कंपनी के सप्लाई के लिए लगाए गए उपकरण दमतोड़ रहे है। कई स्थानों पर तार टूटने की घटना हो चुकी है। आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर जल चुके है। इंसीलेटर भष्ट हो रहे है और सब स्टेशनों में बड़े-बड़े फाल्ट आ रहे है। जंफर भी खराब हो रहे हैं।

पिछले तीन दिनों में बिजली सप्लाई


दिन शहर ग्रामीण कुल यूनिट (लाख में)
12 मई 10.42 33.48 51.34
13 मई 10.83 34.79 54.25
14 मई 11.22 33.75 53.20
पिछले वर्ष इन्हीं दिनों में बिजली सप्लाई
दिन शहर ग्रामीण कुल यूनिट
12 मई 10.46 26.63 43.46
13 मई 10.45 27.26 45.17
14 मई 10.07 24.14 41.43

इनका कहना है

डीएन चौकीकर, अधीक्षण यंत्री, बिजली कंपनी का कहना है कि जिले में निर्बाध बिजली सप्लाई हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है। गर्मी में लोड बढऩे के चलते अभी समस्या नहीं है। मेंटनेंस कार्य भी कराया जा रहा है।

Published on:
16 May 2025 08:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर